Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरHealth Department Launches Awareness Campaign for Male Sterilization in Bijnor

नसबंदी के लिए पुरुषों को जागरूक करेगा स्वास्थ्य विभाग

बिजनौर में स्वास्थ्य विभाग पुरुषों को नसबंदी के लिए जागरूक करेगा। 4 दिसंबर तक चलने वाले पुरुष नसबंदी पखवाड़े के तहत, दंपतियों की प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के लिए पुरुषों की भागीदारी को बढ़ावा दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 23 Nov 2024 10:46 PM
share Share

बिजनौर। नसबंदी के लिए स्वास्थ्य विभाग पुरुषों को जागरूक करेगा। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा चलेगा। दंपतियों में प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के लिए पुरुषों की सहभागिता महत्वपूर्ण मानी जाती है। सीमित परिवार के लिए आज भी नसबंदी कराने के लिए महिलाएं ही आगे आती हैं और पुरुषों की संख्या नगण्य है। स्वास्थ्य विभाग ने पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए रूपरेखा तैयार की है। जिले में इस साल 47 पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष अक्तूबर माह तक 30 पुरुष नसबंदी हो चुकी हैं। अब जागरूकता के लिए पुरुष नसबंदी पखवाड़ा शुरू हो गया है। टीम 21 से 27 नवंबर तक जनसंपर्क कर नसबंदी के फायदे बताते हुए जागरूक कर रही है। इसके बाद 28 नवंबर से चार दिसंबर तक पुरुष नसबंदी की जाएगी। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी महिलाओं से काफी कम है। इसी वजह से पुरुषों को जागरूक करने के यह पहल की गई है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए आशा संगिनी को जिला स्तर पर बैठक कर निर्देश दिए जा चुके हैं। जबकि ब्लॉक स्तर पर भी आशाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम दंपति का चुनाव कर उनकी काउंसलिंग करेगी। जिससे जागरूक होकर पुरुष नसबंदी के लिए आगे आएं।

कोट:

जागरूक करते हुए पुरुष नसबंदी को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। सभी आशा, एएनएम को एक-एक पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य दिया गया है। चार दिसंबर तक पखवाड़ा चलेगा।

डा. सुशील कुमार, एसीएमओ, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें