Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHealth Camp Organized for Roadway Drivers and Conductors in Najibabad

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही कुंभ जाएंगे रोडवेज परिचालक और चालक

Bijnor News - नजीबाबाद में रोडवेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालक और परिचालकों के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 37 चालकों का नेत्र और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्रयागराज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 10 Jan 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। रोडवेज परिसर में चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखों एवं स्वास्थ्य संबंधी कई जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। शुक्रवार को रोडवेज परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर मेल 37 रोडवेज चालकों एवं परिचालकों का परीक्षण किया गया जिसमें अर्जुन घाघट ने नेत्र परीक्षण किया और डॉक्टर कौनेन अली ने स्वास्थ्य संबंधी जांच की। एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित कुंभ के मद्देनजर चालक परिचालकों के आंखों एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य जांच की जा रही है। हालांकि समय-समय पर शिविर लगाकर रोडवेज कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इस मौके पर स्टेशन प्रभारी उरूज अली जैदी, नरगिस थॉमस, मोहम्मद आतिफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें