Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHealth Awareness Camp Organized by NSS at Vardhman Degree College Bijnor

पोष्टिक आहार और टीकाकरण के बारे में दी जानकारी

Bijnor News - बिजनौर के वर्धमान डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना ने 'स्वस्थ भारत' के तहत द्वितीय शिविर का आयोजन किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और बिजनौर जिला अस्पताल तक रैली निकाली। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 18 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। वर्धमान डिग्री कॉलेज बिजनौर के राष्ट्रीय सेवा योजना ने द्वितीय शिविर स्वस्थ भारत के रूप में मनाया। दिन का शुभारंभ स्वयंसेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत और हम होंगे कामयाब गाकर किया। स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता के महत्व को मानते हुए विद्यार्थियों ने महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की। एनएसएस के स्वयंसेवक ने कार्यक्रम अधिकारियों डॉ बबीता चौधरी , डॉ मेघना अरोड़ा , डॉ मोहम्मद साबिर एवं विकास के नेतृत्व में महाविद्यालय से बिजनौर जिला अस्पताल तक रैली निकाली। वहाँ पर एडोलेसेंट काउन्सेलर लता ने उन्हें पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी । काउन्सेलर अंजलि गौतम ने एचआईवी एड्स के बारे में बताया। उन्होंने एचआईवी और एड्स के बीच के अंतर को स्पष्ट किया और उससे बचने के उपाय बताए। काउन्सेलर तौहीद खान ने परिवार नियोजन संबंधित जानकारी दी। काउन्सेलर चुनौती ने टीकाकरण के बारे में अवगत कराया । डॉ. अनुज भारद्वाज ने विद्यार्थियों को सरकारी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया और विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें