श्री हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी सभा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
Bijnor News - स्योहारा में हरिश्चंद्र जयंती एवं मकर संक्रांति के अवसर पर हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी सभा का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस समारोह में 80 वर्ष से अधिक आयु के समाज के लोगों को सम्मानित किया गया और बच्चों ने...
स्योहारा। श्री सत्यवादी हरिश्चंद्र जयंती एवं मकर संक्रांति के महा पर्व पर हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी सभा का सम्मेलन शुभ मंगलम बैंकट हॉल मोहल्ला पटवारियां में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 80 वर्ष आयु से अधिक के समाज के लोगों में कृष्ण कुमार रस्तोगी, सुरेंद्र रस्तोगी, रामकुमार रस्तोगी, अशोक कुमार रस्तोगी, राधेश्याम रस्तोगी,नरेंद्र रस्तोगी को शाल उड़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2:30 बजे से हुआ। जिसमें रस्तोगी समाज के अध्यक्ष पीयूष रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृद्धो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संचालन अक्षय रस्तोगी ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालन में अंजलि रस्तोगी ने और वंशिका रस्तोगी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम में कार्यकारिणी के संरक्षक मुकेश रस्तोगी, राकेश रस्तोगी , अभिमन्यु रस्तोगी , विनोद रस्तोगी , सुनील रस्तोगी , पवन रस्तोगी ने सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में तबला वादक सुनील रस्तोगी और हारमोनियम पर परविंदर जी ने समा बांध रखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद अंत में पीयूष रस्तोगी नगर अध्यक्ष रस्तोगी सभा ने अपनी कार्यकारिणी और पूरे समाज को धन्यवाद दिया।
कार्यकारिणी के अनु रस्तोगी, अनुराग रस्तोगी ,वरुण रस्तोगी, अमित रस्तोगी एडवोकेट ,तुषार रस्तोगी, बिट्टू रस्तोगी मेडिकल वाले तुषार रस्तोगी , अमित रस्तोगी आदि ने सहयोग प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।