शिक्षक भर्ती के लिए मेडिकल कराने को मची आपाधापी
Bijnor News - 800 से अधिक शिक्षकों की भर्ती किए जाने के चलते मेडिकल कराने को शनिवार को सीएमओ कार्यालय में खूब आपाधापी मची। भीड़ के आगे सोशल डिस्टेंसिंग धरी रह...
800 से अधिक शिक्षकों की भर्ती किए जाने के चलते मेडिकल कराने को शनिवार को सीएमओ कार्यालय में खूब आपाधापी मची। भीड़ के आगे सोशल डिस्टेंसिंग धरी रह गयी।
गौरतलब है, कि 821 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। नियमानुसार ज्वाइनिंग से पूर्व मेडिकल परीक्षण कराना जरूरी होता है। इसके चलते शुक्रवार की शाम से ही सीएमओ कार्यालय में भीड़ आनी शुरू हो गयी। शनिवार को तो भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग दरकिनार हो गयी तथा मेडिकल कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपए ऐंठने वाले लोग भी सक्रिय हो गए। जमकर आपाधापी मची। कार्यालय सूत्रों के अनुसार करीब साढ़े तीन सौ ही मेडिकल हो पाए, अन्य को सोमवार को आने के लिए बोला गया है। उधर सीएमओ की ओर से डा. पीआर नायर, डा. एसके निगम व डा. शैलेष जैन आदि की अलग-अलग टीम बनाकर अभ्यर्थियों को सुविधा देने की कोशिश की गयी। सीएमओ की ओर से दिन में कईं बार अनाउंस भी कराया गया, कि मेडिकल कराने की एवज में किसी को एक रुपया भी रिश्वत न दें और कोई मांगता है तो उन्हें अवगत कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।