Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGST Raids Beauty Products Business in Najibabad Uncovers 26 Lakh Tax Evasion

टीम ने की छापामारी, पकड़ी जीएसटी चोरी

Bijnor News - जामा मस्जिद नजीबाबाद के पास एक सौंदर्य प्रसाधन व्यापारी के यहां जीएसटी टीम ने छापा मारा। जांच में 26 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई। डिप्टी कमिशनर पुष्पेश सिंह की अगुवाई में टीम ने व्यापारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 16 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
टीम ने की छापामारी, पकड़ी जीएसटी चोरी

जामा मस्जिद नजीबाबाद के निकट स्थित एक सौंदर्य प्रसाधन व्यापारी के यहां जीएसटी की टीम ने छापा मारा। इससे अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने जांच मे बड़े स्तर पर गड़बड़ी पकड़ी, जिस पर टीम ने लगभग 26 लाख रुपये की धनराशि राजकीय कोष में जमा कराई। शनिवार की देर शाम डिप्टी कमिशनर एसआईबी पुष्पेश सिंह के नेतृत्व में जीएसटी की टीम मे शामिल एसी मोबाइल स्क्वायड नजीबाबाद रमेश कुमार सिंह, सीटीओ बिजनौर भूषण कुमार, सीटीओ मोबाइल स्क्वायड नजीबाबाद ने जामा मस्जिद के पास स्थित एक व्यापारी के यहां पर छापा मारा। अधिकारियों के अनुसार पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि जामा मस्जिद के पास स्थित व्यापारी बिसाती शकील सैफी के यहां पर बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में चोरी पकड़े जाने पर आरोपित से 26 लाख रुपये जमा कराये गए हैं। टीम को स्टाक रिकार्ड से मिलान करने में कई घंटे का समय लगा। बताया जाता है कि टीम आरोपित व्यापारी को उसके गोदाम पर भी ले गई थी। छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने पर टीम स्टाक को कब्जे में लेकर चली गई। डीसी ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर आरोपित व्यापारी ने कितने रुपये की जीएसटी चोरी की है। स्टाक से मिलान किया जा रहा है। जांच पूरी होने पर ही नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी के दौरान सौंदर्य प्रसाधन यानी ब्यूटी प्रोडक्ट ट्रेडिंग फर्म कंपनी से प्रमाण पत्र और रिकार्ड और स्टाक को कब्जे में लिया गया है। टीम ने मिलान करने पर जीएसटी चोरी की गई लगभग 26 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें