व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं
जीएसटी कार्यालय खंड-2 पर व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई। व्यापारियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। डिप्टी कमिश्नर संगीता और सत्येंद्र कुमार ने...
जीएसटी कार्यालय खंड-2 पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सभी व्यापारियों को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर दिया। जीएसटी कार्यालय खंड-2 पर आयोजित बैठक में डिप्टी कमिश्नर संगीता एवं खंड एक डिप्टी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार के साथ व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान वरिष्ठ प्रदेश मंत्री संजीव अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया अधिवक्ताओं की ओर से राकेश गर्ग एवं संजीव महेश्वरी ने समस्याएं रखी। संजीव अग्रवाल ने कहा व्यापारियों की छोटी-मोटी गलतियों पर विभाग परेशान न करें। जीएसटी विभाग व्यापारियों के सहयोग के लिए है। संगठन के महामंत्री अनुज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने कहा कि जो व्यापारी रजिस्ट्रेशन के दायरे में आते हैं वे रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें। बैठक में संरक्षक उमापति गर्ग, विशाल रंजन, तरुण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, विष्णु चंद, अनुज अग्रवाल, अनिल गर्ग, आस मोहम्मद, आदिल, शिवम अग्रवाल, शुभम गुप्ता, तरुण राजपूत, शक्ति गर्ग आदि व्यापारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।