Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Procession Held for Maharana Pratap Jayanti by Karni Sena

महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

Bijnor News - वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर करणी सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नुमाइश ग्राउंड से शुरू होकर नगर के विभिन्न चौराहों से गुजरी। कार्यक्रम के आयोजक कुंवर रसिक चौहान ने लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
 महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर में करणी सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नुमाइश ग्राउंड से निकाली गई। नगर के मुख्य चौराहों से होकर शोभायात्रा निकाली गई। कुंवर रसिक चौहान द्वारा दो महीने से गांव गांव जाकर लोगों से आह्वान किया जा रहा था। शुक्रवार को नुमाइश ग्राउंड में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में टै्रक्टर मौजूद रहे। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के संघर्षों और उनके बलिदान को याद कर शोभायात्रा नुमाइश मैदान से शुरू की गई। शोभायात्रा नगरपालिका चौराहा होते हुए शक्ति चौक पहुंची। मंच से कई विन्दुओं पर चर्चा की गई और भविष्य में भी इस वर्ष की भांति कार्यक्रम करने की प्रतिज्ञा की।

कार्यक्रम के आयोजक कुंवर रसिक चौहान, मुख्य अथिति के रूप में आयुष चौहान, विशिष्ट अथिति जितेंद्र बैंस, महेंद्र पाल, चरण सिंह, नौबहार सिंह, अंशुल आर्य रहे। शोभायात्रा पर की पुष्पवर्षा बिजनौर। राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ बिजनौर परिवार एवं युवा ब्राह्मण एकता मंच द्वारा संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप की जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा का शक्ति चौक महाराणा प्रताप चौक पर पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर स्वागत किया। स्वागत करने में विभोर कौशिक एडवोकेट, तुषार शर्मा,अंकुर शर्मा, रविकांत कौशिक , शोभा शर्मा , शोभित शर्मा, देव शर्मा, सूरज शर्मा , मोहित शर्मा , तनुज शर्मा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें