Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरGrand Morning Procession in Nagina Celebrating Guru Nanak Dev Ji s Legacy

सर्वधर्म के लोगों ने लिया प्रभात फेरी में हिस्सा

नगीना में भाजपा पूर्व विधायक सतीश गौतम के घर के पास एक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस फेरी में सिख अनुयायियों और अन्य धर्मों के लोगों ने भाग लिया। फेरी का स्वागत फूलों की वर्षा और प्रसाद वितरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 12 Nov 2024 07:02 PM
share Share

नगीना। भाजपा पूर्व विधायक सतीश गौतम के घर पहुंची अंतिम प्रभात फेरी। नगर के संत सभा गुरुद्वारा से मुख्य बाजार होते हुए सैयद बाद स्थिति गुरुद्वारा सिंह सभा में शब्द अरदास के बाद मोहल्ला लालसराय में पहुंचे गुरु ग्रंथ साहिब। सैकड़ो सिख अनुयायियों एवं सर्व धर्म के लोगों ने लिया प्रभात फेरी में हिस्सा। पूर्व विधायक सतीश गौतम एवं उनके पुत्र भाजपा नेता रोहित रवि ने अपने आवास पर अपने परिवार एवं क्षेत्रवासियों सहित पुष्प वर्षा कर साध संगत सहित पंच प्यारों का सरोफे पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक सतीश गौतम के आवास पर शबद एवं कीर्तन के उपरांत संगत सूक्ष्म जलपान कर वापस निकली । पूरे नगर का माहौल आज गुरु की भक्ति में लीन हो गया। सातवीं अंतिम व भव्य प्रभात फेरी सभी संगतों के भरपूर सहयोग के साथ सुबह 6 बजे प्रारंभ होकर मंडी मॉल गंज ,बड़ा मंदिर ,बारादरी होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा सैयदवारा तक गई। वहां के बाद लालसराय होकर पुनः गुरुद्वारा संत सभा पहुंचकर संपूर्ण हुई।

नगर में अनेकों स्थानों नगर पालिका,मंडी मॉल गंज,बड़ा मंदिर,बाजार बारादरी,लाल सराय , निवास पूर्व विधायक सतीश गौतम पर प्रभात फेरी का स्वागत फूलों की वर्षा कर तथा प्रसाद वितरण कर किया गया। प्रभात फेरी में सबसे आगे महिला सेवादार झाड़ू से सफाई कर चल रही थी, उनके बाद सेवादार मनोज टंडन पानी का छिड़काव एवं सेवादार दीपक मल्होत्रा पुष्प वर्षा कर चल रहे थे ।भाई निशांत सिंह निशान साहब लेकर चल रहे थे।उनके पीछे पंच प्यारे चल रहे थे। पांच प्यारो के रूप में भाई दयाराम सिंह,भाई सतनाम सिंह,भाई कुशदीप सिंह,भाई गोलू सिंह,भाई राजविंदर सिंह शामिल रहे।

पंच प्यारो के बाद गुरु महाराज की सवारी चल रही थी जिस पर गुरु घर के ज्ञानी भाई कृष्ण सिंह एवं स.केवल पाल सिंह सेवा कर रहे थे और पीछे संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रही थी। संगतों द्वारा किए शबद कीर्तन से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। प्रभातफेरी में मुख्य रूप से प्रधान गुरुद्वारा संत सभा, सरदार केवल पाल सिंह ,गुरु घर के ज्ञानी भाई कृष्ण सिंह, भाई तारा सिंह, हरमीत मल्होत्रा , भाजपा नेता रोहित रवि,मनमीत सिंह, जगप्रीत सिंह ,मनोज टंडन, शिवा मिगलानी, सीताराम सिंह, नरेंद्र मल्होत्रा,नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, सोहन सैनी, प्रहलाद कुशवाहा,पूर्व विधायक सतीश गौतम, बाबू चंद्रपाल सिंह,कुशदीप सिंह, राजन सिंह,नीलम पारस,पूजा,अजीत कौर, रमिंदर कौर, अवनीत कौर,प्रीत टंडन, मनमीत कौर, हरप्रीत कौर ,गुड़िया आदि सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी नगीना द्वारा प्रभात फेरी में शामिल सभी परिवारों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया और सभी गुरु नानक नाम लेवा संगतों से गुरु पर्व तक इसी तरह के पूर्ण सहयोग की अपील की गई।प्रधान गुरु द्वारा संत सभा नगीना स.केवल पाल सिंह ने बताया कि सभी लोग गुरु घर,शब्द कीर्तन से जुड़कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें और अपना जीवन सफल बनाएं तथा दिनांक 15 नवम्बर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा संत सभा नगीना बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस उपलक्ष में 13 नवम्बर को गुरुद्वारा दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी जिनकी संपूर्णता 15 नवम्बर को होगी। इसके बाद कथा विचार एवं कीर्तन दरबार का आयोजन दीवान हाल में किया जाएगा और दोपहर लगभग 1:30 बजे बरताया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें