भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश शोभायात्रा निकाली
Bijnor News - सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें भव्य कलश यात्रा निकाली गई। नहटौर में चामुंडा देवी मंदिर परिसर में कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास श्रीकृष्णकांत शास्त्री ने कथा के महत्व पर प्रकाश...

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ। शुभारंभ पर नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंगलवार को नहटौर में श्री चामुंडा देवी मंदिर परिसर में आयोजित कथा में श्री राधेश्याम कृपा धाम आश्रम जलीलपुर कथा व्यास श्रीकृष्णकांत शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान अशोक चंद्र, अमिता चंद्र, कपिल शर्मा, अर्चना शर्मा, राकेश अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, राहुल चौधरी, सरिता चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, रमन गोयल, अंजू गोयल, प्रदीप अग्रवाल, वंदना अग्रवाल आदि रहे। कलश शोभायात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्ग से होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुँचकर संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।