नगर में भव्य कलश यात्रा निकली
इंदिरा नगर कालोनी में 11 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा से हुआ। श्रद्धालु भक्ति से प्रभु का गुणगान करते हुए चल रहे थे। संत गुरू माता राजबाला देवी जी ने श्रद्धालुओं को...
इंदिरा नगर कालोनी में 11 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन कार्यक्रम एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु प्रभु का गुणगान करते हुए माहौल को भक्ति मय बनाते चल रहे थे। कलश यात्रा में एक सुसज्जित वाहन पर सवार महिला संत गुरू माता राजबाला देवी जी महाराज मार्ग के दोनों और मकानों के बाहर खड़े श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करते चल रहे थीं। इस दौरान समूचा वातावरण पारंपरिक जयकारों से गूंज उठा। कलश यात्रा का मार्ग में अनेक सनातन परिवारों ने पुष्प वर्षा आदि से स्वागत भी किया। कलश यात्रा का शुभारंभ श्री राधा कृष्ण मंदिर में सामूहिक पूजन से किया गया। संत गुरू माता राजबाला देवी जी महाराज ने अमृत में कथा एवं प्रवचनों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित कराते हुए कहा कि प्रत्येक प्रभु भक्त को मानव जीवन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अहंकार रहित जीवन जीने का संकल्प लेना चाहिए। वाणी में मधुरता लाते हुए कभी भी किसी को ऐसे वचन न कहे जाए, जिससे किसी को दुख एवं कष्ट और मानसिक पीड़ा पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पारंपरिक भजनों एवं जयकारों से गूंज उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।