Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरGrand Foundation Ceremony at Jain Temple in Najibabad Celebrates 125 Years

भगवान श्री ऋषभदेव की वेदिका का शिलान्यास

नजीबाबाद के श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में 125 वर्ष पुरानी श्री चंदा प्रभु जिनालय में विधि विधान के साथ शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के सदस्य और प्रतिष्ठित पंडितों ने मंगल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 6 Nov 2024 10:23 PM
share Share

नजीबाबाद। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर नजीबाबाद में जैन समाज की ओर से 125 वर्ष पूर्व निर्मित श्री चंदा प्रभु जिनालय में प्रातः काल मंगल बेला में समस्त जैन समाज की उपस्थिति में विधि विधान पूर्वक वेदिका निस्ठापन भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। बुधवार को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर नजीबाबाद में हस्तिनापुर तीर्थ से आए प्रतिष्ठा चारी पंडित नरेश कुमार जैन कंसल ने पूर्व निर्मित भगवान श्री ऋषभदेव की वेदिका निषठापन विधिविधान से भव्य शिलान्यास कराया। सदीप जैन पुत्र सत्य प्रकाश जैन परिवार नोएडा के द्वारा संपन्न किया गया। शिलान्यास की पांच रजत स्वास्तिक वह पांच तम कलश सोने व रजत ईंट नवरत्न आदि समस्त मांगलिक वस्तुओं में श्री दिगंबर जैन समाज नजीबाबाद ने अपने हाथों से स्थापित कर मंगल कार्य का सौभाग्य प्राप्त किया। इस कार्य में कर्म योगी परम पूज्य क्षुल्लक श्री 10५ समर्पण सागर महाराज का मंगल प्रेरणा मंगल आशीर्वाद समस्त प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मंत्री नीरज जैन, प्रधान दीपक जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, उप मंत्री विपिन जैन, भंडारी निशु जैन, अंतरंग सदस्य पुनीत जैन, राहुल जैन, संजय जैन, नीरज जैन, मनोज जैन, राजीव जैन, उज्जवल जैन, वंदना जैन, पूनम जैन, संयम जैन, दिया जैन, प्रेरणा जैन, अशोक जैन, संतोष जैन, अलका जैन, ज्ञानचंद जैन, शैलेंद्र जैन, मंजू जैन आदि समाज के लेाग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें