ज्ञान यज्ञ महोत्सव के समापन पर किया विशाल भंडारा
धामपुर के मोहल्ला बाड़वान स्थित माता चामुंडा देवी मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का सामूहिक हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने शांति और समृद्धि की...
धामपुर। मोहल्ला बाड़वान स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ माता चामुंडा देवी मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का सामूहिक हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य यजमान तथा अनेक श्रद्धालु परिवारों ने हवन कुंड में आहुतियां देते हुए सभी सनातन परिवारों में शांति खुशहाली एवं समृद्धि बनाए रखने की कामना की। मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक हवन यज्ञ के पुरोहित एवं कथावाचक आचार्य पंडित सुरेंद्र भारद्वाज जी महाराज ने श्रद्धालु परिवारों का आवाहन किया कि वह निरंतर सात दिनों तक श्रवण की गई। कथा से संबंधित बिंदुओं और पहलुओं को अपने जीवन में स्थान दिलाते हुए भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों का वातावरण प्रत्येक सनातन परिवार में बनाए रखने का संकल्प ले। सामूहिक हवन यज्ञ के मुख्य यजमान कथा मे राजा परीक्षित का स्वरूप एवं सम्मान पाने वाले नगर के समाजसेवी सौदान सिंह चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी चौहान रहे। सामूहिक हवन यज्ञ की पूर्णता एवं सम्मान कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें नगर के विभिन्न भागों तथा आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।