Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Conclusion of Five-Day Prana Pratishtha Program at Shri Lakshmi Narayan Temple with Huge Bhandara

भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

Bijnor News - श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ। श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ी। पंडितों द्वारा विधिवत पूजन किया गया और देवी देवताओं को वस्त्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन

शिवालय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ किया गया। सुबह सवेरे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। पंडित दिवाकर झा व कथावाचक पंडित सुजीत व अन्य पंडितों द्वारा विधिवत पूजन कर देवी देवताओं की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई। हवन पुजन कर सभी देवी देवताओं को वस्त्र व आभूषण पहनाए गए, जिसके बाद धर्मनंदा चैरेटेबल ट्रस्ट की और से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सफल भंडारे के लिए धर्मनंदा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने ट्रस्ट के सदस्यों एंव अन्य लोगों का आभार प्रगट किया ।

मंदिर के प्रबंधक मुकेश कुमार रस्तौगी ने बताया कि उनका सपना था कि मंदिर की भव्यता बने और सभी देवी देवताओं का निवास एक ही मंदिर में हो जो शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा के साथ पुरा हुआ। इस दौरान डाक्टर मनोज वर्मा,मुकेश रस्तौगी ,संजय जैन,सरवन कुमार पुष्पक, वैभव रस्तोगी, राजीव वर्मा, राजीव विश्नोई, आदित्य, पीयूष रस्तौगी, विनोद, नमन, विपिन, मोहित, शोभित, शौर्य, पवन, उमंग, पारस मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें