चांदपुर में निकाला भव्य नगर कीर्तन
चांदपुर नगर के गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा में साहिब गुरु नानक देव के 555वें जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें कई रागी जत्थे शामिल हुए। लंगर का आयोजन भी किया गया,...
चांदपुर नगर के गुरु सिंह सभा गुरूद्वारा के तत्वावधान में साहिब गुरु नानक देव के 555वें पावन प्रकाश पर्व जन्मोत्सव धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर नगर में भव्य नगर कीर्तन भी निकाला गया। जिसका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। चांदपुर नगर के धनौरा रोड स्थित गुरुद्वारा में बाहर से आए रागी जत्थे भाई बलविंदर सिह लुधियाना वाले, काशीपुर प्रचारक भाई करनैल सिंह, गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी भूपेन्द्र सिंह, दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के क्षेत्रीय धर्म प्रचारक बूटा सिंह व भाई परमजीत सिंह एवं माता साहिब कौर कीर्तन जत्था चाहत कौर ने गुरुबाणी कीर्तन से निहाल किया। इसके उपारंत नगर में विशाल एवं भव्य नगर कीर्तन निकाला।
नगर कीर्तन में कमेटी के प्रधान अच्छन सिह लोहिया, गुरूदयाल सिह, प्रभुदयाल सिह, गुरुज्ञान सिह, जग्गी सिह, प्रधान जरनैल सिंह, भूपेन्द्र मुन्ना, गुरुप्रीत सिंह, मोन्टी, हरवेन्द्र, गुरुनाम सिंह, हैप्पी सिह, भवानी सिंह, बलविन्द्र कौर एवं सरदार मास्टर हरजीत सिंह मौजूद रहे। गुरुवार द्वारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं को लंगर छकाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।