Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGovernment Schools in District Face Zero Enrollment Crisis BSA Takes Action

25 परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर अफसरों का जोर

Bijnor News - जिले में 25 सरकारी स्कूल हैं जहां एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है। बीएसए ने नाराजगी जताते हुए इन स्कूलों को नोटिस भेजने का निर्णय लिया है। स्कूल चलो अभियान के तहत 20 हजार बच्चों का नामांकन कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
25 परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर अफसरों का जोर

जिले में 25 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ। बीएसए ऐसे स्कूलों को नोटिस भेजेंगे। इन स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। जिले में 25 परिषदीय स्कूलों में एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है जबकि स्कूल चलो अभियान चल रहा है। डीएम से लेकर बीएसए स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के लिए फिक्रमंद है। खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर अध्यापक स्कूलों में बच्चों का नामांकन कर रहे हैं तो बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क कर स्कूलों में भेजने का आह्वान कर रहे हैं। जिले में 25 परिषदीय स्कूलों में एक भी बच्चे का नामांकन न होने पर बीएसए ने नाराजगी जताई है। इन स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रयास किए जा रहे हैं कि इन स्कूलों में नामांकन कराया जाए। बीएसए ने 20 हजार बच्चों का नामांकन कराने का लक्ष्य रखा है।

-------

कोट--=--

जिन स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है उन स्कूलों को नोटिस भेजा जाएगा। निर्देश दिए गए हैं कि इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराए। 20 हजार बच्चों के नामांकन का लक्ष्य रखा है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द परिषदीय स्कूलों में 20 हजार बच्चों से अधिक का नामांकन होगा।

योगेन्द्र कुमार, बीएसए बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें