नौवीं बार गौतम मोरारका को मिला भामाशाह पुरस्कार
राजस्थान सरकार ने समाजसेवी और उद्योगपति गौतम आर मोरारका को नौवीं बार भामाशाह पुरस्कार प्रदान किया। उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। गौतम आर...
राजस्थान सरकार की ओर समाजसेवी और उद्योगपति गौतम आर मोरारका को एक बार फिर भामाशाह पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्हें नौवीं बार यह पुरस्कार प्रदान किया गया। शिक्षा विभाग की ओर महाविद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण, निर्मित भवन, भूमि एवं अन्य भोतिक संसाधन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण सहयोग करने और शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान के लिये समाजसेवी और उद्योगपति गौतम आर. मोरारका को एक बार फिर भामाशाह पुरस्कार प्रदान किया गया है।
विवेकानंद सभागार मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय स्थल उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा एवं पंचायती मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्री, शिक्षा सचिव, माध्यमिक एवं प्रारम्भिक एवं शिक्षा निदेशक सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में उन्हें सम्मनित किया गया।
गौतम आरमोरारका को सन 2006, 2011, 2016, 2019, 2020, 2022, 2023 और 2024 में राजस्थान सरकार ने प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया। रोजगार सृजन की दिशा में हम काम करते रहे और इसके लिए हम पूरी तल्लीनता के साथ लगे रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।