Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGangland Ambush Police Arrest Kidnapper and Double Murder Suspect in Haldore

शिकंजा: अपहरण व दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Bijnor News - हल्दौर-गंज रोड पर पुलिस ने अपहरण और दोहरे हत्या के आरोपी राजवीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजवीर ने सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
शिकंजा: अपहरण व दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

हल्दौर। हल्दौर-गंज रोड पर शनिवार सुबह पुलिस ने अपहरण व दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार दोपहर को पुलिस ने मुकदमे में नामजद आरोपी की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र निवासी दंपति की हत्या में वांछित चल रहा था। बता दें कि 9 अक्टूबर 2024 को नहटौर थानाक्षेत्र में गांगन नदी में महिला-पुरुष के शव बरामद हुए थे। जांच की तो पता चला कि मृतक जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव भोकरहेडी निवासी सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी का था। मृतक दंपति की बेटी पूनम ने हल्दौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके माता-पिता को राजवीर उर्फ चंद्रभान उर्फ भाने बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र स्थित एक बैंक्वट हॉल से गाड़ी में बैठाकर ले गया था। पुलिस ने राजबीर पुत्र सहीराम उर्फ मूलचंद निवासी गांव बावनखेड़ी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

मुखबिर से मिली राजबीर की सूचना

हल्दौर पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि दंपति का हत्यारोपी राजवीर उर्फ चंद्रभान गाड़ी में सवार होकर नूरपुर से बिजनौर जा रहा है। पुलिस ने बाल किशनपुर चौराहे पर बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई और गिर गया। पुलिस ने राजबीर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा 315 बोर, दो खोखे व दो कारतूस बरामद की है। शनिवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी राजवीर की पत्नी नीमा को भी गिरफ्तार कर लिया।

---

सोमपाल को हत्या कराने के दिए थे दो लाख रुपये

आरेापी राजवीर बताया कि सोमपाल उसका साथी था और वे साथ मिलकर जगह-जगह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। राजवीर की बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से दुश्मनी थी। उसकी हत्या कराने के लिए उसने सोमपाल को दो लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि सोमपाल ने न तो हत्या की और न ही उसके रुपये लौटाए। इसके अलावा साथ मिलकर की गई चोरियों के रुपये का बंटवारा भी ठीक प्रकार से नहीं किया। वहीं सोमपाल की पत्नी बेबी मुजफ्फरनगर व मेरठ पुलिस से आरोपी राजवीर की अन्य मुकदमों में मुखबिरी कर रही थी। इसके चलते वह सोमपाल से नाराज था।

-----

शराब में नशे की गोली मिलाकर दी थी

राजवीर ने बताया कि बदला लेने के लिए उसने 6 अक्टूबर 2024 को अपनी पत्नी नीमा और दामाद जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी बल्ला शेरपुर थाना नहटौर, सोनू पुत्र सुनील निवासी भोपुर मुरादाबाद के साथ मिलकर सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी को हल्दौर से अपनी गाड़ी में दवाई दिलाने के बहाने बैठाया। कस्बा नहटौर से शराब खरीदकर जंगल में गांगन नदी के किनारे ले जाकर दोनों को शराब में नशे की गोली मिलाकर पिलाई। जब सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी को नशा हो गया तो दोनों को गांगन नदी में पानी में डूबोकर मार दिया।

----

कोट......

मुजफ्फरनगर के थाना भोपा के गांव भोकाहेड़ी का सोमपाल हिस्ट्रीशीटर था और उस पर कई मुकदमे पंजीकृत थे। सोमपाल और उसकी पत्नी बेबी की हत्या उसके साथी राजवीर ने शराब में नशीली दवा मिलाकर गांगन नदी में डूबोकर की थी। पुलिस ने राजवीर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। राजवीर के दो साथी जीवा व सोनू फरार हैं, उनकी गिफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। -संजीव बाजपेई, एएसपी सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें