Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFresher Party Celebrated at Nahataur ANM Training Center with Cultural Performances

कनिष्का मिस फ्रेशर और अंकिता चुनी गई मिस पर्सनलिटी

Bijnor News - नहटौर के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान कनिष्का को मिस फ्रेशर और अंकिता गौड़ को मिस पर्सनलिटी चुना गया। डॉ. आशीष कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और छात्राओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 17 Nov 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on

नहटौर। एएनएम प्रशिक्षण केंद्र नहटौर पर फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से मिस फ्रेशर कनिष्का और मिस पर्सनलिटी अंकिता गौड़ को चुना गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं प्रशिक्षण केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. आशीष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़े कई वृतांत बताए और छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फ्रेशर पार्टी में एएनएम प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी और पार्टी में जमकर धमाल मचाया।

विभिन्न प्रतियोगिताएं में छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर उपहार भी प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में ट्रेनिंग सेंटर के ट्यूटर संध्या सिंह, नीरू राठी, अर्शी एवं स्वास्थ्य केंद्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें