Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFree Travel for Two at Mahakumbh with Roadways Promotion Scheme

रोडवेज बस की 50 सीट बुक करने पर दो फ्री में करें यात्रा

Bijnor News - प्रयागराज में महाकुंभ के लिए रोडवेज़ परिवहन ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। पूरी बस बुकिंग करने पर दो यात्रियों को किराये में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। यह योजना 28 फरवरी तक चलेगी। श्रद्धालु 50 सवारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 12:18 AM
share Share
Follow Us on

नहटौर। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए रोडवेज़ परिवहन की ओर से प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। पूरी बस बुकिंग करने पर दो यात्रियों को किराये में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, सवारियों को लेने बस बुकिंग करने वाले के बताए गए स्थान पर पहुंचेगी। सोमवार से 28 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। प्रयागराज में कुंभ के चलते निगम ने महाकुंभ तक सवारियों को लाने व ले जाने के लिए बसें तैयार की हैं। अधिकारियों के अनुसार परिवहन निगम ने महाकुंभ को लेकर प्रोत्साहन योजना लागू की है। किसी भी समाजसेवी संस्था व जनप्रतिनिधि, अन्य कोई भी श्रद्धालु महाकुंभ के लिए 50 सवारियों को लेकर बस बुक की जा सकती है। जिस पर दो सवारियों की टिकट पर शत प्रतिशत छूट दी जाएगी।

कोट

महाकुंभ को लेकर रोडवेज़ की बस बुक कराने पर दो यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। प्रोत्साहन योजना का आम व्यक्ति भी लाभ उठा सकता है। -पीएल पथरिया, एआरएम धामपुर रोडवेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें