Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFree Medical Camp in Kiratpur 110 Patients Treated and Medicines Distributed

मेडिकल कैंप में 110 मरीजों की जांच, निशुल्क दवाई दी

Bijnor News - इंडियन सोशल सोसाइटी और वेद हेल्थ केयर अस्पताल द्वारा आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप में 110 मरीजों की जांच की गई और मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं। डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के लिए उचित परामर्श और परहेज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 5 Jan 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन सोशल सोसाइटी बसी किरतपुर के सहयोग से आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैंप में चिकित्सकों ने 110 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। रविवार को मंडावर रोड स्थित अंजार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इंडियन सोशल सोसाइटी व वेद हेल्थ केयर अस्पताल के तत्वावधान में निःशुल्क कैंप आयोजित किया गया। कैंप में डा. जतिन चौहान सर्जन और डा. प्रीति चौहान न्यूरो साइकैटरिस्ट ने 110 मरीजों की जांच की एवं रोग अनुसार उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवाइयां वितरित की। कैंप में लिवर गुर्दा, बवासीर, पथरिया, पेशाब के रोग, गदूद की समस्या,गांठ एवं रसौली, मनोरोग, डिप्रेशन आदि के रोगी मौजूद रहे। डॉक्टर ने मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ काउंसलिंग कर मर्ज के हिसाब से परहेज एवं रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारियां दी।

कैंप को सफल बनाने में सोसाइटी अध्यक्ष डा. सैयद फरहत अली, सचिव डॉ. आदिल जमील, डॉ. मौहम्मद शाकिर, डॉ मौहम्मद बिलाल खान हिंद पैथ लैब, डॉ मोहम्मद फैजान, डॉक्टर मोहम्मद अमजद, अनस सिद्दीकी हर्षित अग्रवाल, लैब टेक्नीशियन पंकज सिंह एवं तहामिल, सुभान, आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें