Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFree Medical Camp at Dwarkesh Sugar Mill Benefits 700 Patients

शिविर: परीक्षण के बाद 700 रोगियों को निशुल्क दवाइयां दीं

Bijnor News - द्वारिकेश चीनी मिल परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में 700 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का आयोजन नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट और अन्य अस्पतालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
शिविर: परीक्षण के बाद 700 रोगियों को निशुल्क दवाइयां दीं

अफजलगढ। द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में आयोजित चिकित्सा शिविर में 700 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयीं। शुक्रवार को गांव बहादुरपुर स्थित द्वारिकेश चीनि मिल परिसर में नर्बदा देवी मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट, काशीपुर स्थित श्रीकृष्णा हास्पिटल तथा मुरादाबाद स्थित सीएल गुप्ता आई हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मिल के अध्यासी एसपी सिंह द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद हृदय रोग विशेषज्ञ, मस्तिष्क रोग, स्त्री रोग, नाक, कान व गला तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ चिकिसत्कों सहित मिल के चिकित्सक वीर सिंह द्वारा 550 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गईं। मिल के अध्यासी एसपी सिंह ने डा. हरीश पाटनी, डा. नमिता कामरा, डा. मनोज कुशवाहा, डा. अरूण कुमार, डा. गगनदीप, डा. मौलश्री अग्रवाल, डा. श्रीकान्त राणा तथा नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया। शिविर के आयोजन में अशोक कुमार सिंह, उप महाप्रबन्धक (एचआर) एके सिंह, कुमेर सिंह शेखावत, मुख्य प्रबन्धक (प्रशासन) तथा मेडिकल सेन्टर व मिलकर्मियों का योगदान रहा।

फोटो परिचय : द्वारिकेश शुगर मिल परिसर में चिकित्सा शिविर के दौरान रोगियों का परीक्षण करते चिकित्सक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें