Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFree Eye Camp in Haldour 198 Patients Checked 95 Selected for Surgery

नेत्र चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों की जांच हुई

हल्दौर में रोटरी क्लब और निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट के सहयोग से आयोजित आई कैंप में 198 मरीजों का चैकअप किया गया। 95 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया, जिनमें से 55 को ऋषिकेश भेजा गया। शेष 40...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 17 Nov 2024 10:49 PM
share Share

हल्दौर। रोटरी क्लब के तत्वावधान में निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के सहयोग से सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर में लगाए गए आई कैंप में आज 198 मरीजों का चैकअप किया गया। कैंप संयोजक जितेंद्र मारवाड़ी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण कैंप में निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट ऋषिकेश के संजय बर्थवाल, बबलू, मोहित, यदि रस्तौगी, सूरज तिवारी, शुभम नेगी की टीम ने 198 मरीजों का चैकअप किया। 95 मरीजों को ऑपरेशन के लिए छांटा गया। 55 मरीजों को ऑपरेशन के लिए ऋषिकेश भेज दिया गया। शेष 40 मरीजों को आगामी 6 दिसंबर को भेजा जाएगा। कैंप के आयोजन में रोटरी अध्यक्ष डॉ. हेमचंद राणा, रो. देवेंद्र रस्तोगी,रो. अनुज मारवाड़ी, रो. सुरेंद्र पाल सिंह,रो. अमित सिंह, रो. प्रवीण रस्तोगी, रो. संदीप रस्तोगी, रो. राजीव शरण शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें