Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFour lakh robbery revealed from bookkeeper six arrested

मुनीम से चार लाख की लूट का खुलासा, छह दबोचे

Bijnor News - पेट्रोल पंप के मुनीम से दिनदहाड़े हुई चार लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 5 Feb 2020 09:58 PM
share Share
Follow Us on

पेट्रोल पंप के मुनीम से दिनदहाड़े हुई चार लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने छह बदमाशों को दबोच लिया है, जबकि दो अभी फरार हैं।

लूट की रकम में एक लाख बीस हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं। बुधवार को एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को मुनीम महेंद्रपाल शर्मा दो पेट्रोल पंपों का पैसा जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे। किरतपुर क्षेत्र में मालन नदी के पास दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर चार लाख पचपन सौ रुपये लूट लिए थे। पेट्रोल पंप स्वामी आशीष अग्रवाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस टीमों ने मामले में सोनू कश्यप पुत्र मुन्ने, सौरभ उर्फ बुधिया पुत्र अतर सिंह, सोमकार उर्फ सोनू पुत्र जगन सिंह निवासीगण मंडावली, विजय उर्फ मोनू, अजय उर्फ सोनू पुत्रगण महावीर सिंह निवासी गांव बेलड़ा बुजुर्ग सहारनपुर और देवेंद्र उर्फ भोलू पुत्र अमर सिंह निवासी बाखरपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लूटी गई रकम के एक लाख बीस हजार रुपये, दो चाकू और दो चोरी की बाइक बरामद की गई। वहीं विनय उर्फ काले पुत्र संजीव सिंह निवासी बाखरपुर और आकाश उर्फ लालू राणा पुत्र वीर सिंह निवासी पुराना गोविंदपुरा पुरानी दिल्ली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में मुख्य आरोपी अजय उर्फ सोनू राणा ने बताया कि मैने और आकाश राणा ने मुनीम से लूट की थी। वहीं सोमकार और अजय उर्फ सोनू ने गुड़ व्यापारी से 25 जनवरी को 54 हजार लूट लिए थे। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे, एसआई सुनील राठी, मनोज कुमार, हिमांशू चौहान, पंकज तोमर, कांस्टेबिल खालिद, बेताब जावला, रंजित मलिक आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें