आठ दिन बाद वनरक्षक प्रवीण सिरोही निलंबित
Bijnor News - करीब आठ दिन पहले चांदपुर के आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कटान के मामले में वन विभाग ने वनरक्षक प्रवीण सिरोही को निलंबित कर दिया है। जांच में उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई। ट्रैक्टर ट्राली, जिसमें काटी गई...

करीब आठ दिन पूर्व चांदपुर के आरक्षित वन क्षेत्र में राजकीय पेड़ों का अवैध कटान कराने के मामले में वन विभाग ने वनरक्षक प्रवीण सिरोही को निलंबित कर दिया है। करीब आठ दिन पूर्व मुखबिर की सूचना पर चांदपुर वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह ने बास्टा मार्ग पर स्थित गांव कौशल्या के पास आरक्षित वन क्षेत्र से काटी गई लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी थी। जिसमें एक लकड़ी ठेकेदार भी रंगे हाथों पकड़ा था। इस प्रकरण में जांच के बाद वनरक्षक प्रवीण सिरोही की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी। पूरे प्रकरण की जांच वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह से कराई गई थी।
वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार सिंह के अनुसार जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ने वनरक्षक प्रवीण सिरोही को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताते चलें कि जिस ट्रैक्टर ट्राली में आरक्षित वन क्षेत्र कटान की लकड़ी पकड़ी गई थी। वह ट्रैक्टर ट्राली वनरक्षक प्रवीण सिरोही के पिता धनवीर के नाम से था। वनरक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई से विभाग में हडकंप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।