वन विभाग की टीम को देखकर दो टै्रक्टर छोड़कर भागे लोग
कादरपुर जसवंत आरक्षित वन क्षेत्र में वन भूमि पर अवैध जुताई की सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने मौके पर पहुँचकर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया, जबकि वहाँ मौजूद लोग भाग गए। एक ट्रैक्टर चालक...
कादरपुर जसवंत आरक्षित वन क्षेत्र अभयारण्य में वन भूमि पर जुताई की खबर पर डीएफओ ज्ञान सिंह द्वारा रेंजर महेश गौतम के निर्देशन में गठित टीम को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम को देखकर मौके पर मौजूद लोग दो ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। वन विभाग की टीम ने दोनों टै्रक्टरों कब्जे में ले लिया। जमीन जुताई कर रहे लोगों को पकड़ने को दबिश दी जा रही है। क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीएफओ ने मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की थी। 24 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई कि कादरपुर जसवंत आरक्षित वन क्षेत्र राज्य वन्य जीव बारहसिंगा अभ्यारण्य बिजनौर रेंज में कुछ व्यक्ति बिना अनुमति के वन भूमि पर खड़े प्राकृतिक घास आदि को जलाकर साफ कर वन भूमि को तोड़कर फसल बोने के लिए जुताई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मेरे निर्देशन में वन टीम जिसमें पाल सिंह, रचित चौधरी वन दरोगा, मोहित कुमार वन रक्षक और संजय सिंह राणा आदि मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन ट्रैक्टर जुताई कर रहे हैं। वन विभाग की टीम को देखकर वहाँ उपस्थित 8 से 10 लोग भागने लगे। एक ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया गया जो वन भूमि को तोड़ने और जुताई करने के मामले मे एक महीने से जिला कारागार में बंद चंद्र शेखर का पुत्र था। रेंजर महेश गौतम ने बताया कि दो ट्रैक्टर चालक अपने अपने ट्रैक्टर छोड़कर भागने में कामयाब रहे। जब जुताई की गई भूमि के जीपीएस लेकर उसका मिलान किया गया तो भूमि आरक्षित वन अभ्यारण्य के शेखपुरा चमरा मौजे में पायी । दोनों ट्रैक्टर को जिनमें एक मे पुलोवर जुताई यंत्र जुड़ा है को वन विभाग कब्जा लेकर रेंज लाया गया। रेंजर महेश गौतम ने बताया क मुखबिर द्वारा बताया गया कि इस मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति के इशारे पर वन भूमि को तोड़ा जा रहा है और उसका परिवार भी शामिल बताया रहा है। उन्होंने बताया कि सभी के द्वारा लगभग 35 से 40 हेक्टेयर वन भूमि लख्खीवाला निवासी एक व्यक्ति को 2000 रुपया बीघा के हिसाब से ठेके पर दी गई। सभी के द्वारा अस्थाई झोपड़ी बनाई हुई थी जो नष्ट कर दी गई। सभी के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में वन अपराध जारी किया गया है। सभी अपराधियों को पकडने के लिए दबिश दी जा रही है।
-----------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।