वन विभाग ने पिजरे और ट्रैप कैमरे लगाए
गांव रतनपुर के पास खेतों में गुलदार के दिखने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने किसान सतेंदर के खेत में पिंजरा लगाया। ग्रामीणों की मांग पर ट्रेस कैमरा भी लगाया गया है ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके, जिससे...
पूर्व के कई दिनों से गांव के पास खेतों में गुलदार दिखाई देने की सूचना पर देर शाम पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए किसान के खेत में पिंजरा लगा दिया। ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मे ट्रेस कैमरा लगाया। गांव रतनपुर के पास खेतो मे गुलदार दिखाई दे रहा था जिसके कारण किसान खेतो पर जाने से कतरा रहे थे, जिसके चलते ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। मंगलवार की देर शाम गांव रतनपुर के जंगल में पहुंची टीम ने गांव निवासी सतेंदर के खेत में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। वहीं वन विभाग द्वारा गांव इनामपूरा के जंगल में गुलदार गुलदार को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरा लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।