11 खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
नूरपुर में कुट्टू आटे से बने व्यंजन खाने से सैकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी और खाद्य निरीक्षक की टीम के साथ कई दुकानों पर...
नूरपुर। कुट्टू आटे से बने व्यंजन खाने से जनपद में कई स्थानों पर सैकड़ों फूड पॉइज़निंग के शिकार होने से ज़िलाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को ज़िलाधिकारी के आदेश पर पुलिसबल के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह एव खाद्य निरीक्षक राजीव कुमार की टीम ने खाद्य पदार्थ विक्रेता की कई दुकानों पर छापेमारी कर ग्यारह खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर लैब परीक्षण को भेजे। टीम की छापेमारी की सूचना पर मार्केट की अनेक दुकाने बंद होगयी। खाद्य निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बाजार की विभिन्न दुकानों से साबूदाना, साबूदाना पापड़, कुट्टू आटा, मावा, दही व किशमिश आदि के 11 सेम्पल लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।