Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFood Poisoning Outbreak Affects 150 Villagers at Feast in Aurangpur Fatta

दावत खाने के बाद 150 ग्रामीण बीमार

Bijnor News - गांव औरंगपुर फत्ता में 21 फरवरी को एक दावत में उड़द, कढ़ी चावल और छोले पूरी खाने के बाद करीब 150 ग्रामीण बीमार हो गए। उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद सभी ने अस्पताल का रुख किया। स्वास्थ्य विभाग ने गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 23 Feb 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
दावत खाने के बाद 150 ग्रामीण बीमार

क्षेत्र के गांव औरंगपुर फत्ता में हुई दावत में उड़द, कढ़ी चावल एवं छोले पूरी खाने के बाद करीब 150 ग्रामीण बीमार हो गए। उल्टी, दस्त एवं चक्कर आने की शिकायत के बाद ग्रामीण सरकारी अस्पताल भागे। जिससे अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। भाजपा नेताओं द्वारा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया गया। गांव औरंगपुर फत्ता निवासी देवेन्द्र सिंह के पौते के नामकरण कार्यक्रम 21 फरवरी शुक्रवार रात को गांव में ही रामलीला भवन में आयोजित किया गया था। दावत में रिश्तेदार एवं आसपास से लगभग 300-400 लोग शामिल रहे। दावत में बनाए गए उड़द व कढ़ी चावल, छोला पूरी सभी लोगों ने खाए। करीब 15-20 घंटे बाद लोगों को चक्कर आने एवं उल्टी दस्त की शिकायत हुई। गांव में एक के बाद एक करीब 150 लोग बीमार हो गए। जिन्हें किरतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। शुरू में किरतपुर स्वास्थ्य केंद्र से मरीजों को उपचार ना करके सीधे बिजनौर भेजा जाने लगा तो ग्रामीणों ने एतराज किया। घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई। जिसके बाद हरकत में आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ही शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया, हालांकि उपचार के बाद लोगों की स्थिति सामान्य है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रमोद देशवाल, डॉ. शहला रहमान व फार्मिस्ट विनोद व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर लगाकर उपचार किया। जिसमें 150 चक्कर, उलटी-दस्त से ग्रस्त रोगियों को दवाई दी गई और 5-6 रोगियों को अस्पताल में भी भर्ती किया गया।

अस्पताल में हुए भर्ती मरीज

ग्रामीण दीवांशु पुत्र युधिष्ठिर, कशिश पुत्री राजेंद्र कुमार, कुलदीप पुत्र रमेश, मुनेश पत्नी अरविंद, तनु पुत्री अरविंद कुमार, कुलदीप पुत्र रमेश, हर्षित पुत्र युधिष्ठिर कुमार, कामिनी राजपूत पत्नी सोहिल राजपूत, सवी पुत्र भीष्म सिंह, निशा कुमारी पत्नी सवी आदि हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरतपुर में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली से मंगाए थे सूखे मसाले

देवेन्द्र सिंह ने बताया कि दावत का सामान में सूखे मसालों को दिल्ली से मंगाया गया था। जिन्हें यहां कुटवाया गया । जबकि चावल, उड़द, बेसन आदि सामान किरतपुर से खरीदें थे।

कोट...

दावत में किन्हीं कारणों से फूड प्वाइजनिंग हुई थी। 10 रोगियों को किरतपुर सीएचसी भर्ती किया गया। दो को जिला अस्पताल भेजा गया। 122 का रविवार को गांव में कैम्प में परीक्षण कर उपचार दिया गया। सभी ठीक हैं। -डा. प्रमोद कुमार देशवाल, प्रभारी चिकित्साधिकारी, किरतपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें