सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, हल्की धूप रही बेअसर
Bijnor News - नजीबाबाद में दोपहर तक कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। हल्की धूप के बावजूद सर्द हवाओं से राहत नहीं मिली। कोहरे के कारण हाईवे पर यातायात धीमा रहा और बाजारों में ग्राहक कम रहे। लोग गर्म कपड़ों...
नजीबाबाद। नजीबाबाद में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। कोहरा छटने के बाद भी सर्द हवाओं से राहत नहीं मिली। शीतलहर में हल्की धूप भी बेअसर रही। कोहरे के चलते हाईवे पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। मैदानी क्षेत्रों में हवा काफी ठंडी हो गई है। कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। दोपहर को हल्की सी धूप निकलने के भी सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। सर्द हवाओं ने लोग दिनभर ठिठुरते नजर आएं। इस कारण लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। शीतलहर के चलते धूप भी बेअसर रही। बाजार में ठंड का असर दिखाई दिया क्योकि ग्राहक कम रहे। दुकानो के बाहर लोग हाथ तापते दिखाई दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।