रामगंगा नदी पर तैरता पावर हाऊस लगाने की तैयारी
रामगंगा नदी पर तैरता पावर हाऊस लगाने की योजना शुरू की गई है। कालागढ़ में शीघ्र ही 200 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए पंपिंग स्टोरेज प्लांट स्थापित किया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर पीएफआर और डीपीआर तैयार...
रामगंगा नदी तैरता पावर हाऊस लगाने की कवायद शुरू की गई है। वन अधिनियम का रोड़ा नहीं अटका तो कालागढ़ में शीघ्र ही तैरता पावर हाउस लग सकता है। कालागढ़ सहित राज्यभर में छह स्थान पर तैरते हुए पावर हाऊस (पंपिंग स्टोरेज प्लांट) स्थापित करने की दिशा में प्रयास शुरू किए गए हैं। प्रस्तावित योजना के तहत अर्जुन सागर (महोबा), माताटीला (ललितपुर), जामिनी (ललितपुर), ढुकुवा (झांसी) तथा अदया (मिर्जापुर) में पीएफआर और डीपीआर तैयार करने के लिए करीब 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। पीएफआर तथा डीपीआर सम्बन्धी कार्य के लिए दिल्ली स्थित कम्पनी पावर एंड एनर्जी कन्सलटेन्टस इंडिया को चयनित किया गया है। बताया गया है कि पावर हाऊस 200 मेगावाट बिजली उत्पादन करेगा। जानकारों के मुताबिक वन अधिनियम का रोड़ा नहीं अटका तो कालागढ़ में शीघ्र ही तैरता पावर हाऊस बिजली उत्पादन करता नजर आएगा।
प्रस्तावित दीर्घकालीन योजना के तहत रामगंगा नदी में पाउण्ड बनाकर पंपिंग स्टोरेज प्लांट स्थापित किया जाएगा। सुबह 6 से 9 तथा शाम 7 से 9 बजे तक विद्युत उत्पादन कर पलट के जरिए पाउण्ड से पानी को वापस डैम जलाशय में स्थानांतरित किया जाएगा। रामगंगा डैम डिवीजन के अधिशासी अभियंता नीरज कुमार त्यागी ने कहना है कि प्रस्तावित योजना के लिए कार्बेट प्रशासन सहित उत्तराखंड सरकार से अनुमति लेना आवश्यक होगी। इस संबंध में विभागीय आला को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।