दो बाइकों की भिड़ंत में पांच घायल
Bijnor News - किरतपुर। नेशनल हाईवे पर भनेड़ा टोल प्लाजा के निकट दो बाइकों की टक्कर में तीन पुरुष और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को किरतपुर सीएससी में भर्ती कराया गया, जबकि एक महिला को जिला अस्पताल...
किरतपुर। नेशनल हाईवे पर भनेड़ा टोल प्लाजा के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में तीन पुरुष व दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को किरतपुर सीएससी में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। गांव भनेड़ा के टोल प्लाजा के निकट सड़क पर एक बाइक सवार ने ओवरटेक करते आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार कपिल (27 )पुत्र बलराम ,चंद्रकला (55) पत्नी बलिराम सिंह निवासीगण समीपुर गंभीर रूप से घायल हुए व दीपा (24) पत्नी मनोज कुमार निवासी गांव मोचीपूरा एवं निटु (24) पुत्र सुनील कुमार व हरीश 27 पुत्र सुक्खे निवासीगण मिठारी को मामूली चोट आई। घायलों को तुरंत किरतपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने चंद्रकला हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।