घर में आग लगने से हजारों का नुकसान
Bijnor News - जलीलपुर के गांव बरखेड़ा में शुक्रवार को बिजली की चिंगारी से रामचरण सिंह के घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पशुशाल में भी लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों और दमकल विभाग ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन...
जलीलपुर। क्षेत्र में बिजली की चिंगारी से घर में आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान बमुश्किल आग पर काबू पाया। जलीलपुर क्षेत्र के गांव बरखेड़ा निवासी रामचरण सिंह के घर में शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे बिजली की चिंगारी से घर में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पशुशाल में आग की लपटे उठने लगी और घर में रखा सामान खाद्य सामग्री, खाट, कपड़े, रजाई गद्दे आदि आग की चपेट में आने से जलकर रख हो गए। शोर शराबा सुन ग्रामीण आग को बुझने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम व ग्रामीणों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। जब तक किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।