छप्पर से बने आशियाने में लगी आग, जलकर राख
शेरकोट में छप्पर से बने दो मकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के समय परिवार वाले मजदूरी पर गए थे। आग लगने की सूचना पर पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक...
शेरकोट। छप्पर से बने दो मकानों में अज्ञात कारणों से लगी आग से मामा भांजे का आशियाना स्वाहा हो गया। घटना के वक्त परिजन मजदूरी करने गए हुए थे। सूचना पर पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची।बामुश्किल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा सामान स्वाहा हो चुका था। आग पर काबू पाने को ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा थी। मोहल्ला नौंधना में नथुआ पुत्र खेम सिंह व सुरेश पुत्र होरी के छप्परनुमा मकान है। दोनों ही रिश्ते में मामा भांजे है। दोनों परिवार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। शनिवार को दोपहर बाद अचानक इनके मकान से धुआं उठते देख पड़ोसियों ने सूचना देने के साथ साथ मौजूद साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया।
साथ ही पुलिस व दमकल की टीम को सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान रोते बिलखते परिजन भी आ पहुंचे। आंखों के सामने अपने आशियाने को जलता देख आग बुझाने का हर सम्भव प्रयास करने लगे। कुछ ही समय बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास पाया, लेकिन तब तक दोनों घर व उनमें रखा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ितों के अनुसार उनके घर में खाने का राशन, सर्दियों के कपड़े, पशुओं का चारा आदि लगभग एक लाख का सामान आग की लपटों में भेंट चढ़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।