शार्ट सर्किट से पंचायतघर में लगी आग
Bijnor News - ग्राम पंचायत नंगला उब्बन के पंचायतघर में अचानक आग लग गई। आग लगने की संभावना शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से इनवर्टर, बैटरी, सीटीवी कैमरा, एलईडी, कम्प्यूटर और कुर्सियां जल गईं। ग्रामीणों ने आग...
ग्राम पंचायत नंगला उब्बन के पंचायतघर में अचानक आग लग गई। जिससे सारा सामान जल गया। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार रात ग्राम पंचायत नंगलाउब्बन के पंचायत घर में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने पंचायत घर के अंदर से घुआ उठता देखा तो इसकी सूचना ग्राम प्रधान राजवीर सिंह को दी। आग में इनवर्टर, बैटरा, सीटीवी कैमरा की डीवीआर, एलईडी, कम्पयुटर, मॉनीटर व कुर्सियां आदि सभी सामान जल गया। आस पास के लोगों ने आग बुझााने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। ग्राम प्रधान राजवीर सिंह का कहना है कि संभवत: आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
रात्रि के लगभग नौ बजे आग लगने की सूचना मिली। तब तक वे पहुंचे तब तक सभी सामान जल चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।