Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFire Breaks Out in Muzaffarnagar Due to Fallen High-Voltage Power Line Farmer Loses Thousands

एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से निकली चिंगारी से लगी आग

गांव मुजफ्फरनगर में उच्च क्षमता की विद्युत लाइन का तार टूटकर पशुओं के लिए रखी पुराल पर गिर गया, जिससे आग लग गई। अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन पुराल जलकर राख हो गई। किसान नबील अहमद को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 19 Nov 2024 10:13 PM
share Share

गांव मुजफ्फरनगर में पशुओं के लिए रखी पुराल पर उच्च क्षमता विद्युत लाइन का तार टूट के गिरने पर निकली चिंगारी से पुराल जलकर राख हो गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मुजफ्फर उर्फ मुजफ्फरनगर निवासी किसान नबील अहमद की कृषि भूमि गांव मिठ्ठोपुर मार्ग पर ग्लोबल एकेडमी के सामने स्थित है। खेत के ऊपर से उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। किसान ने वही खेत में पशुओं के चारे के लिए पुराली रखी हुई थी। मंगलवार को अचानक लाइन में फाल्ट हुआ और लाइन टूटकर पुराल के ऊपर गिर गई। विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से पुराल में आग लग गई। वही खेत पर कृषि कार्य कर रहे अन्य लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बढ़ती हुई गन्ने के खेत तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पुराल जलकर राख हो चुकी थी। पुराल में आग लगने से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया और पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें