एचटी लाइन का तार टूटकर गिरने से निकली चिंगारी से लगी आग
गांव मुजफ्फरनगर में उच्च क्षमता की विद्युत लाइन का तार टूटकर पशुओं के लिए रखी पुराल पर गिर गया, जिससे आग लग गई। अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन पुराल जलकर राख हो गई। किसान नबील अहमद को...
गांव मुजफ्फरनगर में पशुओं के लिए रखी पुराल पर उच्च क्षमता विद्युत लाइन का तार टूट के गिरने पर निकली चिंगारी से पुराल जलकर राख हो गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर मुजफ्फर उर्फ मुजफ्फरनगर निवासी किसान नबील अहमद की कृषि भूमि गांव मिठ्ठोपुर मार्ग पर ग्लोबल एकेडमी के सामने स्थित है। खेत के ऊपर से उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। किसान ने वही खेत में पशुओं के चारे के लिए पुराली रखी हुई थी। मंगलवार को अचानक लाइन में फाल्ट हुआ और लाइन टूटकर पुराल के ऊपर गिर गई। विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से पुराल में आग लग गई। वही खेत पर कृषि कार्य कर रहे अन्य लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग बढ़ती हुई गन्ने के खेत तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पुराल जलकर राख हो चुकी थी। पुराल में आग लगने से किसान का हजारों रुपए का नुकसान हो गया और पशुओं के लिए चारे की समस्या खड़ी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।