Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFire Breaks Out in E-Rickshaw Batteries in Najibabad Quick Action Prevents Major Accident

ई-रिक्शा में लगी आग, हादसा टला

Bijnor News - नजीबाबाद में कोटद्वार पर एक ई-रिक्शा की बैटरी में अचानक आग लग गई। चालक ने मिट्टी और पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी। आग से चालक को काफी नुकसान हुआ, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 7 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। नजीबाबाद के कोटद्वार पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ई रिक्शा के बैटरो में अचानक आग गई। ई-रिक्शा चालक ने मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने ई-रिक्शा को चपेट में ले लिया था। मंगलवार की सुबह नजीबाबाद के कोटद्वार रोड़ सेंट मैरी हॉस्पिटल के सामने एक ई-रिक्शा चालक अपनी रिक्शा में सामान लेकर कही जा रहा था, तभी अचानक शॉर्ट शर्किट हुआ और बैटरो में आग लग गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पूरे तरीके से फैल चुकी थी। चालक ने राहगीरों की मदद से मिट्टी और पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। गनीमत रही कि ई रिक्शा में सवारी नहीं थी और आग लगते समय बैटरे नहीं फटे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ई रिक्शा चालक ने बताया कि आग लगने की वजह से उसके बैटरे, ई रिक्शा और उसमें रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। जिससे उसका काफी नुकसान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें