Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFire Breaks Out at Abandoned Marriage Hall Near Petrol Pump Firefighters Rescue Valuable Parts

मैरिज हॉल में लगी आग, मचा हड़कंप

Bijnor News - पेट्रोल पंप के पास बंद पड़े मैरिज हाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल विभाग की टीम ने दीवार फांदकर आग पर काबू पाया। प्रशासन की सील के कारण उन्हें अंदर जाने में दिक्कत हुई। मैरिज हाल में लाखों रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 4 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
मैरिज हॉल में लगी आग, मचा हड़कंप

पेट्रोल पंप के बराबर स्थित बंद पड़े मैरिज हाल में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। मैरिज हाल के मुख्य द्वार पर प्रशासन की सील लगी होने के कारण दमकल विभाग की टीम को दीवार फांद कर अंदर जाना पड़ा। हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के बराबर में मैरिज हाल है। मैरिज हाल स्वामी पर गैंगस्टर की कार्रवाई के चलते प्रशासन ने लगभग तीन वर्ष पहले सील लगा दी थी। तभी से मैरिज हॉल बंद पड़ा है। इसके अंदर झाड़ फूंस उग आई है।

रविवार शाम पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इसमें से धुंआ उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार, नगर इंचार्ज विपिन कुमार सहित दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन मुख्य द्वार पर प्रशासन की सील लगी होने के कारण दीवार फांद कर अंदर घुसे। चारों तरफ झाड़ फूंस होने व अंदर सील लगे कमरों से धुआं निकलने व चारों ओर धुंआ ही धुंआ होने से दमकल टीम के कर्मचारियों को काफी दिक्कत हुई। सील लगी होने के कारण घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को देते हुए उनसे सील खोलने को कहा गया। तहसील प्रशासन के सील तोड़ने आदेश पर दमकल विभाग की टीम ने कमरों की सील तोड़कर कमरों में लगी आग पर काबू पाया। इसी दौरान तहसीलदार धनराज सिंह धामपुर भी मौके पर पहुंचे। आग भड़कने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। मैरिज हॉल में लाखों रुपए के बाइक के स्पेयर पार्ट्स रखे हुए थे। मैरिज हॉल स्वामी ने रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें