Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFewer people reach vaccination center for vaccination

वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंचे

कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंच पा रहे हैं। बुधवार को नूरपुर में तीन बजे तक जहां 80 लोग वैक्सीनेशन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 12 May 2021 09:51 PM
share Share

कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पर कम लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंच पा रहे हैं। बुधवार को नूरपुर में तीन बजे तक जहां 80 लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे वहीं, एडिशनल पीएचसी ताजपुर पर कुल 20 लोगों ने ही वैक्सीनेशन कराया।

कोरोना के संक्रमण से पार पाने के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और बार-बार हाथ धुलने को लेकर इतना कुछ होने के बाद भी जागरूकता अभियान चलाना पड़ रहा है, वहीं वैक्सीनेशन के प्रति भी लोगों में यहां कम ही रुझान देखने को मिल रहा है। तीन दिन बाद हुए वैक्सीनेशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कम लोग ही पहुंच रहे हैं। बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 80 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया वहीं ताजपुर में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में कम रुझान रहा। वहां एडिशनल पीएचसी पर कुल 20 लोगों ने ही अपना टीकाकरण कराया। मोरना की स्थिति ताजपुर से कुछ बेहतर रही। वहां 30 लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अजय गन्धर्व ने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें