गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत, पिंजड़ा लगाने की मांग
Bijnor News - आबादी के आसपास गुलदार की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण डर गए हैं। गन्ने की फसल के बढ़ने के साथ गुलदारों की संख्या भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जंगल विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा...

आबादी के आसपास गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। गन्ने की फसल की बढ़वार के साथ ही ग्रामीण इलाकों में गुलदार की आमद बढ़ गई है। आबादी के आसपास जहां तहां गुलदार नजर आ रहे हैं। भारी संख्या में गुलदारो की मौजूदगी के चलते हमलों की आशंका भी बलवती हो रही है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खेरूल्लपुर देश के इर्द गिर्द गुलदार की लगातार मौजूदगी से ग्रामीण भयभीत हैं। निरंजन सिंह, अवतार सिंह, करतार सिंह तथा लक्ष्मण सिंह सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को बीते कई दिन से आबादी के इर्दगिर्द चहल कदमी करते देखा जा रहा है।
सोमवार को दूध बांटने के लिए जा रहे आफसाबाद चमन निवासी दूधिए आदिल की नजर गांव के समीप सड़क किनारे खेत में मौजूद गुलदार पर पड़ी। भगाने का प्रयास करने पर गुलदार ने आक्रामक रूख अख्तियार लिया। शोर शराबा करने के बाद मौके पर एकत्र ग्रामीणों को देखकर गुलदार आसपास ही गन्ने के खेत में छिप गया। गुलदार के आक्रामक रवैए से हमले की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिन से गुलदार लगातार गांव के आसपास चहलकदमी कर रहा है। आबादी के आसपास गुलदार की आमद से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।