सनसनी : होली पर पिता ने बेटे को मार डाला
Bijnor News - बिजनौर के धौलागढ़ गांव में एक पिता ने शराब पीने से मना करने पर अपने बेटे राहुल की हत्या कर दी। गुस्से में आकर पिता विनोद ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने...

बिजनौर। धौलागढ़ गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। शराब पीने से रोकने पर गुस्साए पिता ने धारदार हथियार से बेटे की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। गांव धौलागढ़ निवासी विनोद वाल्मीकि गुरुवार रात होलिका दहन स्थल पर ढोल बजाकर घर आया था। परिजनों के अनुसार विनोद ने बड़े बेटे राहुल (28) से शराब की मांग की। बेटे ने पिता को शराब पीने से मना किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्साए विनोद ने धारदार हथियार से बेटे राहुल पर वार कर दिए। जिससे राहुल लहुलूहान होकर गिर गया। परिजन राहुल को सीएचसी ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता विनोद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण राम अर्ज व सीओ राजेश सोलंकी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने बताया कि राहुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
कोट--
शराब पीने के लिए मना करने पर विनोद ने बेटे राहुल पर धारदार हथियार से वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। राहुल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता विनोद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। राजेश सोलंकी, सीओ चांदपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।