Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFather Files Report After Son Dies in Road Accident Involving Bolero and Bike

हादसे के पांच दिन बाद मृतक के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Bijnor News - सड़क हादसे के पांच दिन बाद, मृतक युवक हर्ष के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। 16 फरवरी को बोलेरो और बाइक की टक्कर में हर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ था। अस्पताल में उपचार के दौरान 17 फरवरी को उसकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 22 Feb 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
हादसे के पांच दिन बाद मृतक के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

सड़क हादसे के पांच दिन बाद मृतक युवक के पिता ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा कि 16 फरवरी को बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई थी, जिसमें बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शुक्रवार को अजय कुमार पुत्र शौनाथ सिंह निवासी खड़गपुर देवीपुरा काशीपुर उत्तराखंड ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनका पुत्र हर्ष (19) 16 फरवरी अपने दोस्त अर्जुन पुत्र ओमप्रकाश के साथ बाइक पर चांदपुर से नूरपुर जा रहा था। नूरपुर में न्यादरी देवी कॉलेज व कब्रिस्तान के सामने एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें हर्ष व अर्जुन घायल हो गए थे।

पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हर्ष को मेरठ और अजुर्न को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। मेरठ में उपचार के दौरान 17 फरवरी को हर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अर्जुन की हालत भी गंभीर बनी है। हर्ष के पोस्टमार्टम आदि के बाद शुक्रवार को उसके पिता ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपार्ट लिखाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें