Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFather Files Complaint Against Neighbor for Attempted Child Abuse in Afzalgarh
बालक के साथ कुकर्म की तहरीर
Bijnor News - अफजलगढ़ में एक पिता ने अपने सात वर्षीय बेटे के साथ कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पिता का कहना है कि पड़ोसी ने उसके बेटे को रुपये का लालच देकर अमला नदी की ओर ले जाने की कोशिश...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 12 May 2025 11:01 PM

मासूम के साथ कुकर्म के प्रयास सहित अन्य आरोप लगाते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंपकर दोषी पर कार्यवाही की मांग की है। अफजलगढ़ के एक मौहल्ला निवासी व्यक्ति द्वारा दी गई नामजद तहरीर में कहा गया है कि सोमवार को सुबह करीब 11 बजे उसका सात वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान पड़ोसी रूपयों का लालच देकर उसको गलत नीयत से अमला नदी पर लेकर जा रहा था। पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।