Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFatal Hit-and-Run Incident Morning Walkers Struck by Speeding Car

बिजनौर : युवकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

Bijnor News - मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक फरार हो गया। घटना के समय मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 25 April 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर : युवकों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

मॉर्निंग वॉक के लिए घूमने गए दो लोगों को पीछे से तेज कार चालक ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों पर गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक युवक को मृत घोषित कर दिया। आरोपी कार चालक फरार हो गया। शुक्रवार सुबह कोतवाली देहात से नहटौर रोड पर पितनहेड़ी के सामने दो लोग घूम रहे थे। इस दौरान नहटौर की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक हवा में उछल कर पांच मीटर दूर जाकर गिरा और आरोपी कार चालक तुरंत ही फरार हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों में पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया। वही, दूसरे की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पास में स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें