Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFatal Bus Accident in Bijnor Woman Dies Husband and Daughter Injured

बस की टक्कर लगने से महिला की मौत, पति-बेटी घायल

Bijnor News - बिजनौर में बढ़ापुर रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मारी। बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 8 Jan 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। नगीना थानाक्षेत्र में बुधवार शाम बढ़ापुर रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार महिला गिर गई और बस के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। वहीं महिला का पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक बस लेकर भाग गया। बढ़ापुर थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर कुरैशी गांव निवासी मोबीन(50) पुत्र सगीर बुधवार दोपहर बाइक पर पत्नी शहाना (45) और बेटी सुआलेहा(8) को लेकर कोतवाली देहात से अपने घर बढ़ापुर जा रहा था। मोबीन ने बताया कि नगीना-बढ़ापुर रोड धर्म कांटे के पास उनकी बाइक में पीछे से आई प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शाहाना नीचे गिर गई और बस के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोबीन और उनकी बेटी सुआलेहा गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर थाना प्रभारी तेजपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नगीना के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शहाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया, पुलिस उसे तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें