Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFatal Accident Unknown Vehicle Hits Biker in Dhampur Retired Kanungo Dies

हादसा : वाहन की चपेट में आकर रिटायर्ड कानूनगो की मौत

Bijnor News - धामपुर में दुर्गा विहार कॉलोनी के मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 15 Nov 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

धामपुर। धामपुर-नगीना फोरलेन हाइवे पर दुर्गा विहार कालोनी के मोड़ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया‌। उधर मृतक के परिजनों में जबरदस्त कोहराम मच गया। दर्दनाक हादसा दुर्गा विहार कॉलोनी के सामने शुक्रवार की सवेरे हुआ। शिव नगर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड कानूनगो रामपाल 65 वर्ष पुत्र पूरन सिंह अपनी बाइक से नगीना की ओर जा रहे थे। जब वहदुर्गा विहार कॉलोनी के मोड पर पहुंचे तो अचानक सामने से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में लगी हुई है। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। उधर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें