भाकियू की बैठक में 16 सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का निर्णय
चांदपुर में भाकियू टिकैत की बैठक में 16 सितंबर को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पास किया गया। गुलदार के हमलों को रोकने में प्रशासन की नाकामी पर चर्चा हुई। महासचिव कुलदीप सिंह ने बंद का आह्वान किया और...
चांदपुर में भाकियू टिकैत की बैठक में गुलदार समस्या को लेकर 16 सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पास किया। रविवार को क्षेत्र के गांव बागड़पुर स्थित महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा के पास हुई पंचायत में किसान समस्याओं पर विचार किया गया। चौधरी कुलदीप सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को दोहराते हुए कहा कि जनपद में गुलदार के हमलों को रोकने में शासन प्रशासन नाकाम हो गया है। उन्होनें 16 सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया तथा क्षेत्र के व्यापारियों, मजदूर, किसान आदि से सहयोग करने की अपील की है। जिससे सरकार द्वारा कोई ठोस नीति व संशोधन वन विभाग को उपलब्ध कराकर लोगों की जान माल की रक्षा कर सके। अध्यक्षता हरिराज सिंह ने तथा संचालन अशोक कुमार ने किया।
बैठक में करन सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुधांशु कुमार, परम सिंह, विशम्बर सिंह, छतरपाल सिंह, सुभाष सिंह, बलजीत सिंह, महेंद्र सिंह, बुद्ध सिंह, शमशेर सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।