Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFarmers Union Proposes Rural Bharat Bandh on September 16 over Leopard Attacks in Chandpur

भाकियू की बैठक में 16 सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का निर्णय

चांदपुर में भाकियू टिकैत की बैठक में 16 सितंबर को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पास किया गया। गुलदार के हमलों को रोकने में प्रशासन की नाकामी पर चर्चा हुई। महासचिव कुलदीप सिंह ने बंद का आह्वान किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 1 Sep 2024 11:11 PM
share Share

चांदपुर में भाकियू टिकैत की बैठक में गुलदार समस्या को लेकर 16 ​सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का प्रस्ताव पास किया। रविवार को क्षेत्र के गांव बागड़पुर ​स्थित महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा के पास हुई पंचायत में किसान समस्याओं पर विचार किया गया। चौधरी कुलदीप सिंह प​श्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव ने सर्वसम्म​ति से प्रस्ताव को दोहराते हुए कहा कि जनपद में गुलदार के हमलों को रोकने में शासन प्रशासन नाकाम हो गया है। उन्होनें 16 सितम्बर को ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया तथा क्षेत्र के व्यापारियों, मजदूर, किसान आदि से सहयोग करने की अपील की है। जिससे सरकार द्वारा कोई ठोस नीति व संशोधन वन विभाग को उपलब्ध कराकर लोगों की जान माल की रक्षा कर सके। अध्यक्षता हरिराज सिंह ने तथा संचालन अशोक कुमार ने किया।

बैठक में करन सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुधांशु कुमार, परम सिंह, विशम्बर ​सिंह, छतरपाल सिंह, सुभाष सिंह, बलजीत ​सिंह, महेंद्र सिंह, बुद्ध सिंह, शमशेर सिंह, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें