अमीनाबाद में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन
Bijnor News - किसान पाठशाला में वक्ताओं ने ग्रामीणों को गन्ने की कटाई के अवशेष को जलाने के बजाय वेस्ट डी कंपोज़र से खाद बनाने का सुझाव दिया। किसानों को रबी फसल की जानकारी दी गई और किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक...
किसान पाठशाला में वक्ताओं ने ग्रामीणों से गन्ने की कटाई से बचे अवशेष को जलाने के स्थान पर वेस्ट डी कंपोज़र के द्वारा खाद के रूप में प्रयोग करने का आहवान किया। किसानों को रबी की फसल की जानकारी दी गई। गुरुवार को अमीनाबाद में आयोजित किसान पाठशाला में विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह, सहायक विकास अधिकारी अमोल तोमर, सुभाष कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए भूलेख अंकन, ई-केवाइसी पूर्ण कराने का आह्वान किया। साथ ही कृषि विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस समय जो किसान गेहूँ की बुआई कर रहे है। वह पछेती प्रजाति का ही बीज प्रयोग में लाए। बीज दर को सवा गुना बढ़ाकर बुआई करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।