Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers School Advocates Sustainable Practices for Sugarcane Residue and Rabi Crop Cultivation

अमीनाबाद में हुआ किसान पाठशाला का आयोजन

Bijnor News - किसान पाठशाला में वक्ताओं ने ग्रामीणों को गन्ने की कटाई के अवशेष को जलाने के बजाय वेस्ट डी कंपोज़र से खाद बनाने का सुझाव दिया। किसानों को रबी फसल की जानकारी दी गई और किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 12 Dec 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on

किसान पाठशाला में वक्ताओं ने ग्रामीणों से गन्ने की कटाई से बचे अवशेष को जलाने के स्थान पर वेस्ट डी कंपोज़र के द्वारा खाद के रूप में प्रयोग करने का आहवान किया। किसानों को रबी की फसल की जानकारी दी गई। गुरुवार को अमीनाबाद में आयोजित किसान पाठशाला में विषय वस्तु विशेषज्ञ हरज्ञान सिंह, सहायक विकास अधिकारी अमोल तोमर, सुभाष कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने किसान सम्मान निधि के लिए भूलेख अंकन, ई-केवाइसी पूर्ण कराने का आह्वान किया। साथ ही कृषि विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस समय जो किसान गेहूँ की बुआई कर रहे है। वह पछेती प्रजाति का ही बीज प्रयोग में लाए। बीज दर को सवा गुना बढ़ाकर बुआई करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें