भाकियू की वार्ता विफल, 6 नवम्बर को होगा तहसील के घेराव
नगीना में किसानों ने महापंचायत के दौरान एसडीएम कोर्ट का घेराव किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया। वार्ता विफल होने पर किसानों ने 6 नवंबर को तहसील का घेराव करने...
नगीना। नगीना तहसील में आयोजित महापंचायत में सोमवार को सैकड़ो किसान एसडीएम कोर्ट पहुंचे और पंचायत शुरू कर दी। पंचायत में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह भी पहुंचे और उन्होंने 3 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंचने का ऐलान कर दिया। इससे अधिकारियों के पसीने छूट गए और एसडीएम व सीओ वार्ता के लिए पहुंचे लेकिन वार्ता विफल हो गई। उधर, दिगंबर सिंह ने 6 नवंबर को तहसील का घेराव करने का ऐलान कर दिया। भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्षनमेन्द्र द्वारा गत15 अक्टूबर को क्षेत्र के किसानों की समस्यायों से सम्बंधित एक ज्ञापन एसडीएम नगीना को सौंपा था। निस्तारण ना किए जाने पर 24 अक्टूबर को भाकियू के लोग एसडीएम नगीना के कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठ गए थे, लेकिन किसानों की समस्यायों का कोई समाधान नहीं हुआ। यूनियन ने 28 अक्टूबर को तहसील के घेराव का ऐलान कर दिया था। सोमवार को यूनियन के यूवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह भी तहसील पहुंचे तथा सैकड़ो कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राली के साथ तहसील का घेराव कर लिया। दिगंबर सिंह ने कहा कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रेलवे ट्रैक को 3 बजे जाम कर दिया जाएगा। इसपर अधिकारियों के पसीने छूट गए और तुरंत एसडीएम व सीओ वार्ता के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन वार्ता विफल हो गई। हालांकि त्योहार को देखते हुए चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्वक निपटाया जाए और 6 नवंबर को नगीना तहसील का घेराव किया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, गोल्डी युवा जिला अध्यक्ष, रविंद्र सिंह, नमेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, वीर सिंह, तेजवीर सिंह, उदयवीर सिंह, सौपल सिंह, बिजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, संजीव कुमार, राकेश प्रधान, सरदार अली इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।