भाकियू कार्यकर्ताओं को एसडीएम ने समाधान के लिए दिया समय
नगीना में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम और सीओ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को बुलाया। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने...
नगीना। भाकियू अराजनैतिक के पूर्व निर्धारित समय अनुसार बुधवार को कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया। लगभग 6 घंटे चले धरने के बीच किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम मांगेराम चौहान व सीओ भरत सोनकर ने पहुंचकर अन्य विभागों के अधिकारियों को धरने की बीच बुलाया। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान निश्चित समय में नहीं हुआ तो लंबी लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिकारियों के मान मनव्वल पर उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए 26 नवंबर तक धरना प्रदर्शन स्थगित करते हुए मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, गोल्डी युवा जिला अध्यक्ष, रविंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, वीर सिंह, तेजवीर सिंह, उदयवीर सिंह, सौपल सिंह, बिजेंद्र सिंह, लोकेंद्र सिंह, संजीव कुमार, राकेश प्रधान, सरदार अली इकबाल सिंह आदि किसान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।